Breaking News

महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका,जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली  दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु निर्वाचन से संबंधित किया गया जागरूकता पाठशाला का आयोजन

महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका,जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 

दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु निर्वाचन से संबंधित किया गया जागरूकता पाठशाला का आयोजन

 

दरभंगा   लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन के निदेशानुसार दरभंगा जिला के*गौड़ाबौराम प्रखंड अंतर्गत कसरौर करकौली पंचायत के जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।एवं *हनुमाननगर प्रखंड* अंतर्गत किशोरी जीविका ग्राम संगठन के जीविका दीदियों द्वारा,

वही स्वीप कार्यक्रम के तहत दरभंगा जिले के महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका के द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली एवं मेंहदी कार्यक्रम,दीवार लेखन का भी आयोजन किया गया।

गौरतलब है की कुष्ठ कॉलोनी,रहमगंज,डी.एम.सी एच परिसर दरभंगा में कुष्ठ दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु निर्वाचन से संबंधित जागरूकता पाठशाला आयोजित किया गया एवं उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ भी दिलवाया गया।

इसी कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

*वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है,सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो*।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …