सैकड़ो जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
दरभंगा • लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के निदेशानुसार दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड के पघाड़ी पंचायत अंतर्गत Low VTR (40 प्रतिशत से कम) वाले विभिन्न बूथ यथा-मिडिल स्कूल पघाड़ी उत्तरी भाग (*बूथ संख्या-178*), मिडिल स्कूल पघाड़ी पुर्वी भाग (*बूथ संख्या-179*), मिडिल स्कूल पघाड़ी उत्तरी भाग (*बूथ संख्या-180*) एवं मिडिल स्कूल पघाड़ी उत्तरी भाग (*बूथ संख्या-183*) के विभिन्न क्षेत्रों में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जीविका दीदियों द्वारा पघाड़ी में*जागरूकता रैली,संगोष्ठी, रंगोली निर्माण,मेहँदी प्रतियोगिता एवं संकल्प अभियान* का आयोजन किया गया।
उन्होंने मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा दीदियों ने सभी उपस्थित मतदाताओं को बताया कि आपका एक-एक मत कीमती है,इसे बर्बाद नही होने दे।
उक्त कार्यक्रम में 300 से ज्यादा जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही एवं उनसे अपील किया गया कि अपने अपने समूह की बैठक में भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.ऋचा गार्गी ने जीविका दीदियों को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मानव संसाधन प्रबंधक, ब्रजेश कुमार,संतोष कुमार चौधरी,मनोरमा कुमारी,प्रखंड परियोजना प्रबंधक बहेड़ी भास्कर झा एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित थे।