*हलई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को किया गिरफतार*
समस्तीपुर : हलई पुलिस 7 अप्रैल को रात्रि गश्ती में थी। गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तिसवारा भोला बाबा मंदिर के पास अपराधी किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन में त्वरित कारवाई करते हुए हलई थाना एवं अन्य थानों की गस्ती टीम तिसवारा भोला बाबा मंदिर के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर एक अपराधी भागने लगे, भागने के क्रम में पुलिस ने पंकज कुमार उम्र-22 को आग्नेययास्त्र के साथ पकड़ लिया। अपराधकमी के पास एक अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया। जिस संबंध में हलई थाना कांड संख्या-16/24 दिनांक-07/04/24 धारा-25 (1-b)/a/26/35 आर्म्स एक्ट अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज हुआ है। फिरार अपराधकर्मी की गिरफतारी हेतु छापेमारी जारी है। पुछताछ करने पर गिरफतार अपराधकर्मी घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है।
छापेमारी में बरामद
1. एक पिस्टल
गिरफतार अभियुक्त का नाम-पताः-
01. पंकज कुमार उम्र-22 वर्ष पे०-स्व० रामवृक्ष महतो सा०-बेलारी वार्ड न०-05 थाना-उजियारपुर जिला- संमस्तीपुर।
छापामारी दल में शामिल टीम :-
01. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी वीरेन्द्र, मेधावी
02.-सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार
03-पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार
04-पु०अ०नि० जर्नादन पासवान
06-वी०एम०पी० सि० मिथलेश कुमार
07-वी०एम०पी० सि० मंजित कुमार सिंह
08-रामनिवास ठाकुर आदि शामिल थे ।