सी एम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग ने दी डॉ अमरेंद्र कुमार शर्मा को भावभीनी विदाई 

सी एम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग ने दी डॉ अमरेंद्र कुमार शर्मा को भावभीनी विदाई
डॉ

दरभंगा news24live रिपोर्ट ajit kumar singh

शर्मा आदर्श शिक्षक के साथ ही नेक जिंदादिल इंसान–डॉ मुश्ताक सी एम कॉलेज अपने शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध–डॉ मोहन मिश्र

डॉ अमरेंद्र शर्मा एक वचनबद्ध एवं अहंकार रहित बेहतरीन शिक्षक के रूप में सदा प्रेरक रहे हैं। ये आदर्श शिक्षक के साथ ही नेक जिंदादिल इंसान भी हैं।डा शर्मा जिम्मेदार व समय के पाबंद शिक्षक के रूप में महाविद्यालय के अभिन्न अंग बने रहेंगे।उक्त बातें सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य डा मुश्ताक अहमद ने स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित डॉ अमरेंद्र कुमार शर्मा के विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि डॉ शर्मा महाविद्यालय के लिए समर्पित एवं छात्रों के प्रिय शिक्षक रहे हैं,जिनके अथक प्रयास से ही महाविद्यालय की शोध-पत्रिका ‘एकेडमिया’ निरंतर ससमय स्तरीय रूप में निकलती रही है। विश्वविद्यालय के महाविद्यालय निरीक्षक(कला व वाणिज्य) डॉ मोहन मिश्र ने कहा कि डॉ शर्मा सरल, सहज,सौम्य तथा समुन्नत प्रतिभा के धनी शिक्षक हैं। अपनी विद्वता एवं संस्कार के कारण ये हमें सदा याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सी एम कॉलेज अपने शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए काफी प्रसिद्ध हो रहा है।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अवनि रंजन सिंह ने कहा कि मेरे बड़े भाई सदृश डॉ शर्मा न केवल छात्रों के,बल्कि हम शिक्षकों के भी प्रिय हैं।हमें प्रसन्नाता हो रही है कि एक ओर जहां अनुभवी शिक्षक अवकाश ग्रहण कर रहे हैं, वहीं योग्य शिक्षकों की नई पीढ़ी विश्वविद्यालय में आ रही है।
समारोह को डॉ जफर आलम,डॉ पी एन झा,डा अमरेंद्र शर्मा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रो विश्वनाथ झा,डॉ प्रभात कुमार चौधरी,डॉ आर एन चौरसिया,प्रो राजानंद झा,डॉ जिया हैदर,डॉ राजेंद्र प्रसाद यादव,डॉ नरेंद्र झा, प्रो रमन बिहारी लाल,प्रो सी एस मिश्रा,प्रो अरुणिमा सिन्हा, प्रो पुनीता झा,प्रो प्रतिभा गुप्ता, प्रो कुलानंद यादव,प्रो मंजू राय, प्रो शिप्रा सिन्हा,बिपिन कुमार सिंह,बिंदेश्वर यादव, सृष्टि चौधरी,प्रतुल कुमार, कमलेश कुमार सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि डॉ शर्मा 1982 में सी एम कॉलेज में योगदान किया था तथा अनेक वर्षों तक विदेशों में अध्यापन कार्य संपन्न कर गत 31 दिसंबर को महाविद्यालय के अंग्रेजी भाग से अवकाश ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य,शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं द्वारा डॉ शर्मा को स्मृतिचिह्न,पुष्पगुच्छ, एल्बम आदि प्रदान कर सम्मानित किया।
अंग्रेजी छात्रा तृप्ति ने डॉ शर्मा के स्केच चित्र को बनाकर,उन्हें समर्पित किया। प्रशांत तथा अंकुर द्वारा डॉ शर्मा के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।ज्या कुमारी,राजनंदनी तथा कोमल कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।डॉ प्रीति कनोडिया के संचालन में आयोजित समारोह में स्वागत भाषण अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो इंदिरा झा ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ तनिमा कुमारी ने किया।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …