Breaking News

दरभंगा। भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के बिहार विधि सलाहकार सह अधिवक्ता उदय लाल देव ने बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन दिया।

दरभंगा। भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के बिहार विधि सलाहकार सह अधिवक्ता उदय लाल देव ने बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। वही आवेदन में विधि सलाहकार श्री देव ने कहा कि अतिथि शिक्षकों से कई वर्षों तक लगातार काम कराने के बावजूद उन लोगों को काम नहीं लेने से मानव अधिकार का हो रहा हैं हनन। अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार होने से परिवार के लोगों की शिक्षा, भोजन, दवा की चरमराई एवं बिगड़ी स्थिति को देखते हुए मानव अधिकार के द्वारा बुलंद की गई आवाज। बताते चले कि बिहार में अतिथि शिक्षकों की विषयवार कुल 4257 आवश्यकता अनुसार सरकार के द्वारा नियुक्ति की गई थी जिस दौरान बंद पड़े स्कूल के ताला को उन लोगों के द्वारा खुलवाने का काम किया गया था। शिक्षा जगत में काफी सुधार देखने को मौका मिला इतना ही नहीं कोविड-19 जैसे विकट समस्या के साथ-साथ चुनाव, जातीय जनगणना एवं मूल्यांकन कार्य में बढ़ चढ़कर काम करते रहे। यहां तक की शिक्षकों की कमी को पूरा करने हेतु विश्वविद्यालय में भी अतिथि शिक्षक के द्वारा विशेष रूप से कम लिया जाता रहा तो वही 31 मार्च 2024 को एक चिट्ठी निकालकर सभी अतिथि शिक्षकों को नौकरी से समाप्त करते हुए सभी को बेरोजगार कर दिए हैं, तो वहीं सभी अतिथि शिक्षक अपने आप को दिव्यांग कोटि के व्यक्ति समझने लगे हैं । सरकार द्वारा इन लोगों के कार्य कुशलता और वास्तविकता को नजर अंदाज किया गया है जो मानव अधिकार के हनन ही नहीं उसे सदा के लिए समाप्त ही कर दिया गया जो अतिथि शिक्षकों के लिए सभी दृष्टिकोण से प्रतिकूल है। अतिथि शिक्षकों के जीवन भविष्य और परिवार बिगड़ने और गुजरने से बच सके जिसको लेकर भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश विधि सलाहकार सह अधिवक्ता उदय लाल देव ने आवाज उठाई हैं।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …