राज्य स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर का रोड शो 06 मई को
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिले में विभिन्न स्तरों व माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 06 मई 2024 को राज्य स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रोड शो किया जाएगा। अपराह्न 4ः30 बजे सुश्री ठाकुर का प्रेक्षागृह लहेरियासराय, दरभंगा में आगमन के पश्चात वरीय पदाधिकारियों द्वारा उन्हें पाग व चादर से सम्मानित किया जाएगा। लगभग 05 बजे अपराह्न वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वीप आईकॉन एवं मतदाताओं का सम्बोधन के पश्चात ,जिला स्वीप आईकॉन मणिकांत झा के पुस्तक के चतुर्थ संस्करण का लोकार्पण होगा। तत्पश्चात राज्य स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा संबोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
शाम 06 बजे सुश्री ठाकुर का रोड शो का आयोजन होगा, जो कि ऑडिटोरियम से शुरू होकर लहेरियासराय टॉवर-लोहिया चौक-नाका नं0-06, से होते हुए कोतवाली चौक-मिर्जापुर-आयकर चौराहा से श्यामा माई मंदिर चौरंगी तक पहुंचेगी। पुनः वापस दरभंगा स्टेशन होते हुए-दोनार-अल्लपट्टी-कर्पूरी चौक-बेंता होते हुए लहेरियासराय टॉवर से आगे लोहिया चौक पर समाप्त होगी।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस रोड शो में काफी संख्या में स्थानीय मतदाता शामिल होंगे, जिनसे शत प्रतिशत मतदान की अपील की जाएगी।