Breaking News

• चमकी बीमारी के रोकथाम को लेकर तीन शिफ्ट में 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत 

चमकी बीमारी के रोकथाम को लेकर तीन शिफ्ट में 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत

 

 

सिविल सर्जन, दरभंगा अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर ए.एस.ई/जे.ई/चमकी बुखार बीमारी की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर तीन शिफ्ट में जिला नियंत्रण कक्ष 08 अप्रैल से लगातार 24 कार्यशील है, जिनका दूरभाष संख्या – 06272-252010 है।

सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त बीमारी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान और सुझाव के लिए कोई भी व्यक्ति जिला नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क स्थापित कर सकता है।

 

 

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …