Breaking News

लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर डिस्पैच सेंटर का किया गया निरीक्षण 

 

लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर डिस्पैच सेंटर का किया गया निरीक्षण

 

दरभंगा  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,  राजीव रौशन के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिले के दस विधानसभा के 07 डिस्पैच सेन्टर बनायें गये है, जिनका निरीक्षण नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग  सत्येंद्र प्रसाद एवं सहायक नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग  पंकज कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि इन सभी डिस्पैच केन्द्रों पर ई.वी.एम. की कमीशनिंग, कमीशन्ड ई.वी.एम. के भंडारण हेतु बज्रगृह निर्माण, ई.वी.एम., वी.वी. पैट एवं अन्य मतदान सामग्रियों के साथ मतदान दलों एवं सुरक्षा बलों को डिस्पैच किया जाना है।

79-गौड़ाबौराम एवं 80-बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, शिवधारा, दरभंगा में,

 

81-अलीनगर एवं 82-दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मखाना अनुसंधान केन्द्र, दिल्ली मोड़, दरभंगा में,

83-दरभंगा एवं 85-बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कामेश्वर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन एवं परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं।

विदित हो कि 23-समस्तीपुर तथा 14-दरभंगा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 मई 2024 को मतदान होंगे ।

 

उल्लेखनीय है कि 20 मई 2024 को 06- मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि निर्धारित है, जिसके अंश भाग 86-केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए केन्द्रीय विद्यालय, वायु सेना स्थल, दरभंगा में तथा 87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा के पुराने भवन एवं सम्पूर्ण परिसर में डिस्पैस सेन्टर बनाया गया है।

 

सभी डिस्पैस सेंटर पर कार्यपालक अभियंता भवन के द्वारा कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

गौरतलब है कि 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दरभंगा जिले के छः (06) विधानसभा क्षेत्र पड़ते है।

वहीं 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दरभंगा जिला के दो (02) विधानसभा तथा 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दरभंगा जिला के दो (02) विधानसभा क्षेत्र पड़ते है। उल्लेखनीय है कि 23-समस्तीपुर एवं 14-दरभंगा लोक सभा निवार्चन क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए  सभी विधानसभा वार डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम की कमिशनिंग पुरी कर सील कर दी गई है.और डिस्पैच हेतु सभी आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मतगणना केंद्र हेतु बाजार समिति शिवधारा में भवन निर्माण विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा था। सभी डिस्पैच केंद्रों पर काफी बड़ा पंडाल बनाया गया है। पंडाल में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

 

आज से पाँच दिन बाद मतदान दिवस 13 मई 2024

 

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …