Breaking News

दरभंगा जिला की जीविका दीदियाँ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहीं।

दरभंगा जिला की जीविका दीदियाँ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहीं हैं। इस मुहिम को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाते हुए जाले प्रखंड के चाँद जीविका समूह से जुड़ी रीना झा ने “जीविका दीदियों ने ठाना है, शत प्रतिशत मतदान करवाना है, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज़ निभाना है जैसे विभिन्न प्रकार के

स्लोगन दीवारों पर लिखकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक कर रही हैं । साथ ही दरवाजा दरवाजा जाकर सभी दीदियों के घर व आँगन की दीवारों पर भी स्लोगन लिख कर मतदान जरूर करने का सशक्त संदेश दे रही हैं। संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीविका दीदी हर दिन अलग अलग तरह की गतिविधियां रैली, शपथ, मेहंदी, रंगोली व कैंडल मार्च आदि कर रही है। जिससे की मतदाता वोट के दिन बूथ पर जाकर निश्चित रूप मतदान से करें।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …