सेनापथ स्थित तारा कुंज में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जयंती मनाई गई।
राष्ट भाषा हिंदी विकास परिषद के अध्यक्ष कवि हीरालाल सहनी ने की। मुख अतिथि अखिलेश कुमार चौधरी परिषद संरक्षक ने कहा हिंदी साहित्य इतिहास में अमर है। उनका व्यक्ति और कृत्व द्विवेदी जी ने हिंदी भाषा सैली में नवीनता ही नहीं नव चेतना को भी जागृत किया। उनका कार्यकाल द्विवेदी युग के नाम से प्रसिद्ध हुआ है। अध्यक्षीय उद्बो बोधन में सहनी ने कहा आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी एक जुग पुरुष थे। द्विवेदी जी हिंदी भाषा के आचार्य थे। साहित्यक पत्रकारिता के जनक थे।इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालो में डाक्टर लाल कुमार,रमन कुमार झा, झोली पासवान, नन्द किशोर साहू,डोली कुमारी, अनुराधा कुमारी, स्पर्स कुमार,ऋतु प्रगया आदि धन्यवाद ज्ञापन राज किशोर सहनी ने किया जबकि संचालन कुमार अनुराग ने किया। द्विवेदी स्मृति सम्मान से सभी को सम्मानित किया गया।