लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर 06 महिला मतदान केंद्र, 09 यूथ मतदान एक ,01पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र एवं 11 आदर्श मतदान केंद्र बनायें गयें है ।
दरभंगा लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि विधानसभावार महिला मतदान केंद्र, यूथ मतदान केंद्र, पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र एवं आदर्श मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा एवं शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले में कई कार्यक्रम किया जा रहा है। इन सभी मतदान केंद्रों पर अत्याधुनिक सुविधा मतदाताओं के लिए सुलभ कराई जा रही है। समाचार पत्र,पानी बोतल, सोफा मनोरंजन का सामान, ऑडियो वीडियो की सुविधा, आदि की बेहतर व्यवस्था रहेगी।
इसी क्रम में जागरूकता हेतु जिले में 11 आदर्श मतदान केन्द्र, एक पी.डब्लू.डी. मतदान केन्द्र, 09 युथ मतदान केन्द्र के साथ-साथ 06 महिला मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
आदर्श मतदान केन्द्र 49-मध्य विद्यालय उछटी उत्तरी भाग 20-मध्य विद्यालय नवटोल पूर्वी भाग,104- उत्क्रमित विद्यालय बहेड़ा, 124-उ.म.वि. अंटौर पश्चिम भाग, 138-उ.म.वि.नरोत्तमपुर, 135-होली क्रॉस क्रिशचन विद्यालय दोनार दरभंगा उत्तर भाग, 309- आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय,87-उ.म.वि.होरलपट्टी उत्तर भाग, 44-उ.वि.संतपुर, 212-म.वि.केवटी बालक मघ्य भाग, 189-म.वि.कमतौल बालक बनाये गये हैं।
पी.डब्लू.डी. मतदान केन्द्र के रूप में 193-म. विद्यालय कन्या भगवान दास जे.पी.चौक उत्तर भाग निर्घारित किया गया है।
महिला मतदान केन्द्र 01-म.वि.दाथ पूर्वी भाग, 156-कन्या उ.वि.हनुमाननगर बेनीपुर पूर्वी भाग, 147-उ.म.वि.जयंतीपुर उत्तर भाग, 181-म.वि.बलौर, 109-महरानी रामेश्वरी बालिका उ.वि.लालबाग द.भाग एवं 258-आई.टी.आई. रामनगर उत्तरी भाग में बनाया गया है ।
यूथ मतदान केंद्र 230- उत्क्रमित मध्य विद्यालय धबोलिया पुराना भवन, 110-आईटीआई कॉलेज बेनीपुर, 95-उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरौल, चक्का अलीनगर,293-मध्य विद्यालय उजान, 76-आरएस विद्या मंदिर शिव धारा, 14-मध्य विद्यालय हायाघाट बालक, 259-आईटीआई रामनगर दक्षिण भाग,211-मध्य विद्यालय केवटी बालक दक्षिण भाग एवं 314-उत्क्रमित विद्यालय सिंहवाड़ा उत्तरी भाग कमरा संख्या एक में बनाया गया है।