20 मई को लोस चुनाव में वृद्ध, दिव्यांग, बीमार व गर्भवती महिला मतदाताओं को हर संभव मदद मुहैया करवाने का प्रयास करेंगी जीविका दीदीयां।
लोकतंत्र के महापर्व को खुशी और उत्साह से मना रही जीविका दीदीयां
20 मई को मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा के तीन प्रखंड यथा सिंहवाड़ा, जाले व क्योटी की जीविका दीदियां निरंतर विगत दो माह से सभी मतदाताओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलवा रही हैं। लोकसभा चुनाव में दरभंगा जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने की कमान जीविका दीदीयों ने संभाली है। जिले में लगातार सुबह के प्रभात फेरी से लेकर रंगोली, मेंहदी, डोर टू डोर विज़िट, शपथ सामारोह, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संध्या चैपाल व कैंडल मार्च निकाल कर लोगों को वोट करने को जागरूक कर रहीं है। इसी क्रम में दरभंगा जिला के क्योटी प्रखंड के परसा बिशनपुर पंचायत में मेगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संचार प्रबंधक राजा सागर, जीविकोपार्जन प्रबंधक मनोरमा मिश्रा व बीपीएम मंतोष कुमार की अध्यक्षता में जीविका दीदीयों को मतदान के महत्व पर विस्तृत चर्चा कर शपथ दिलवाया गया। संचार प्रबंधक राजा सागर ने जीविका दीदियों से आग्रह करते हुए कहा 20 मई को सुबह जल्दी अपना वोट डाल कर अन्य लोगों को प्रेरित कर वोट डलवाने का कार्य करेंगी। वृद्ध, दिव्यांग, बीमार व गर्भवती महिलाओं को हर संभव मदद मुहैया करवाने का प्रयास करेंगी। जीविका दीदीयां निरंतर लोकतंत्र व सामाजिक सशक्तता के लिए कार्य कर रही है, लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही हैं। मनोरमा मिश्रा ने जीविका दीदीयों व स्वीप दूतों से अपील करते हुए कहा कि सभी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मतदान के महापर्व में एक भी वोटर छूटें ना नहीं तो हमारे महीनों से की गई मेहनत व्यर्थ हो जाएगी। बीपीएम मंतोष कुमार ने कहा लोकतंत्र में मतदान ही हमारा सर्वोच्च अधिकार है इसलिए सभी अपना कीमती वोट डाल कर शत प्रतिशत मतादान का लक्ष्य हासिल करने को प्रेरित करे। इस मौके पर जीविका दीदीयों ने रंगोली, मेंहदी, “दरभंगा की जीविका दीदीयों ने ठाना है – शत प्रतिशत मतदान करवाना है” “एक वोट देश के नाम” का नारे लगाकर व संकल्प लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर विषयगत प्रबंधक संतोष कुमार चौधरी सहित दर्जनों कैडर व सैकड़ो जीविका दीदीयां मौजूद थी।