निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त वाहनों के लॉग बुक वाहन कोषांग (नेहरू स्टेडियम) में अविलम्ब जमा करें : डी.एम
90 दिनों के अन्दर जमा करना होगा लॉग बुक अन्यथा भुगतान का दावा होगा अमान्य
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान के लिए अधिग्रहित किए गए सभी वाहनों का लॉगबुक के आधार पर भुगतान किया जाना है।
उक्त के आलोक में उन्होंने दरभंगा जिला अन्तर्गत लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर अधिग्रहित किए गए वाहनों के मालिकों को सूचित किया है कि वे पूर्ण यात्रा विवरणी के साथ वाहन प्रयोग करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त लॉगबुक स्थानीय नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में बनाये गए वाहन कोषांग में अविलम्ब जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि नियमानुसार भुगतान की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वाहन मालिक को लॉगबुक जमा करते समय अनिवार्य रुप से अपना बैंक स्टेटमेंट/पासबुक के साथ-साथ वाहन निबंधन प्रमाण-पत्र जमा करना होगा।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर लॉगबुक जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों को उनके अधिग्रहित वाहन का भुगतान का दावा अमान्य होगा।