जीविका दीदियों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
जीविका स्वीप दूत ने जरूरतमंदों को हर मदद मुहैया करवा कर मतदान करवाया।
मधुबनी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दरभंगा जिला के क्योटी, सिंहवाड़ा व जाले प्रखंड की जीविका दीदियां मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफ़ी मुस्तैद नजर आयी। हर बूथ पर मतदाताओं की मदद को स्वीप दूत के रूप में तैनात थी जीविका दीदियां साथ ही स्वीप दूत बनकर हर घर दस्तक देकर अपना मतदान करने का सन्देश भी दे रही थी। जीविका दीदियां सुबह से ही सजगता से अपना वोट पहले डालकर अन्य लोगों को प्रेरित कर मतदान करवाने में जुट गयी। विशेष रूप से वृद्ध, दिव्यांग, बीमार व गर्भवती महिला मतदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए हर संभव मदद मुहैया करवा कर मतदान करवाया है। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डा० ऋचा गार्गी ने बताया कि चुनावी शंखनाद बजने के साथ ही जीविका दीदियों की अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की मुहिम प्रारंभ हो गयी। अहले सुबह की प्रभात फेरी, मेहंदी, रंगोली, शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हर घर दस्तक से लेकर संध्या चौपाल व कैंडल मार्च निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर दरभंगा की जीविका दीदियों ने कार्य किया। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीविका दीदियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। संचार प्रबंधक राजा सागर ने जानकारी दी कि कि जीविका के जिला व प्रखंड कार्यालयों में स्वीप वॉर रूम (नियंत्रण कक्ष) का स्थापना किया गया। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा सम्बंधित सभी कैडरों से लगातार फ़ोन के माध्यम से अनुसरण कर मतदान प्रतिशत का जायज़ा लेते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश देना व मतदान सम्बंधित प्रतिवेदन हर घंटे प्राप्त कर संकलित करना था। इस रणनीति से मतदातान के प्रतिशत में सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हुए हैं। जाले प्रखंड की रीना झा ने बताया कि अपने चाँद जीविका समूह की दीदियों के साथ वोट डालने आयी हूँ, आज हम सब बहुत खुश और उत्साहित हैं, आज का मौसम भी बहुत अच्छा है और ये चुनाव एक त्योहार जैसा लग रहा है।