Breaking News

श्रीमद फाउंडेशन का छह दिवसीय कार्यक्रम प्रारम्भ  

श्रीमद फाउंडेशन का छह दिवसीय कार्यक्रम प्रारम्भ

 

श्रीमद फाउंडेशन का 6 दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। दो स्तर पर होने वाले इस वार्षिकोत्सव में पहले स्तर पर बाल व्यक्तिव निर्माण कार्यशाला, बी फ़ॉर नेशन के द्वारा पढ़ाये जा रहे बच्चों के बीच ग्रीष्मकालीन शिविर के रूप में प्रारम्भ हुआ।

श्रीमद फाउंडेशन की सचिव डॉ. रीता सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को पेंटिंग, सांस्कृतिक प्रशिक्षण, न्यासयोग प्रशिक्षण, क्रीड़ा गतिविधि, कराटे आदि गतिविधि होगी।

इस प्रशिक्षण शिविर को बी.एड. विभाग, ए. एन. कॉलेज के छात्राध्यापक अपने कम्यूनिटी एक्टिविटी प्रोग्राम के तहत संचालित करेंगे।

वार्षिकोत्सव का समापन 26/05/24 को मुख्य समारोह के रूप में होगा। यह कार्यक्रम हिंदी साहित्य सम्मेलन में होगा। इसमें शिविर में शामिल बच्चों को, बी.एड.के छात्राध्यापकों को एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा।

बी.फॉर नेशन के रोहित कुमार सिंह ने बच्चों का परिचय करवाया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …