02 जून को केवटी प्रखण्ड के जलवाड़ा पंचायत में तथा 08 जून को हनुमाननगर प्रखण्ड के थलवारा पंचायत में किया जाएगा विधिक जागरूकता कार्यक्रम
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में दी जाएगी जानकारी
दरभंगा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा रंजन देव द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला सत्र न्यायाधीश, दरभंगा के निर्देश के आलोक में जून माह में दरभंगा के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों में विभिन्न विषयों पर विधिक जारूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में 02 जून 2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से केवटी प्रखण्ड के जलवाड़ा पंचायत में तथा 08 जून 2024 (द्वितीय शनिवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से हनुमाननगर प्रखण्ड के थलवारा पंचायत में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 02 जून (रविवार) को आयोजित विधिक जारूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता अजय कुमार साहू, मोबाईल नम्बर – 9006294361 एवं पारा विधिक स्वयं सेवक नीलाम्बर मिश्रा द्वारा बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना -2014 (संशोधित) के बारे में, नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएँ) योजना – 2016 के बारे में, दत्तक ग्रहण का कानून और प्रक्रिया के बारे, एसिड अटैक के दौरान पीड़ित व्यक्ति का उपचार और बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना- 2014 के बारे में, दिव्यांग व्यक्तियों का अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में एवं लोक अदालत एवं ए.डी.आर तंत्र के बारे में तथा 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जबकि 08 मई 2024 (द्वितीय शनिवार) को आयोजित विधिक जारूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता मंजू कुमारी, मोबाईल नम्बर – 9955127120 एवं पारा विधिक स्वयं सेवक सुरेश कुमार चौधरी द्वारा सूचना का अधिकार (आर.टी.आई) एवं शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई) अधिनियम के बारे में, मध्यस्थता, लोक अदालत और फ्रंट ऑफिस के बारे में, बिहार मोटर वाहन (संशोधन-1) नियमावली, 2021 के बारे में, शिक्षा के अधिकार तथा हमारे संविधान के बारे में, पर्यावरण संरक्षण के बारे में, मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य के बारे में तथा 13 मई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी जाएगी।