Breaking News

बीसीए पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए लिखित व मौखिकी परीक्षा 8 को

बीसीए पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए लिखित व मौखिकी परीक्षा 8 को

सीएम साइंस कॉलेज में स्वयं वित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित किए जा रहे तीन वर्षीय बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) पाठ्यक्रम सत्र: 2024-27 में नामांकन के लिए लिखित एवं मौखिकी परीक्षा 8 जून को दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि लिखित एवं मौखिकी परीक्षा के आधार पर तैयार मेधा सूची 12 जून को प्रकाशित की जाएगी। जबकि अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन 14 से 21 जून के बीच ऑफलाइन मोड में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता मिलने के बाद महाविद्यालय में संचालित हो रहे इस पाठ्यक्रम के प्रति छात्रों का रूझान काफी बढ़ा है। एआईसीटीई ने सीएम साइंस कॉलेज में बीसीए पाठ्यक्रम में कुल 60 सीटों पर नामांकन लेने की स्वीकृति दी है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …