Breaking News

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन 

 

विधिक जागरूकता शिविर किया गया आयोजन

दरभंगा  जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार  विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन केवटी प्रखंड के जलवारा पंचायत में किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता (प्रो बोनो) अजय कुमार साहू ने कहा कि आपराधिक घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति एवं उनके आश्रितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम बनाया गया है।
इस स्कीम में कई अपराध जैसे हत्या, बलात्कार, एसीड अटैक, गंभीर चोट आदि के पीड़ित को मुआवजा दिया जाता है।
उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट में दिनांक 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत एवं व्यवहार न्यायालय दरभंगा में दिनांक 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया।
मौके पर पीएलवी निलाम्बर मिश्र सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …