जिले के तीन-तीन परीक्षा केन्द्रों पर होगी मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के प्रथम एवं द्वितीय उच्च माध्यमिक परीक्षा
दरभंगा जिला दण्डाधिकारी, राजीव रौशन ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की प्रथम माध्यमिक (10वीं ) सैद्धांतिक परीक्षा 15 जून 2024 से प्रारंभ होकर 26 जून 2024 तक एवं (द्वितीय उच्च माध्यमिक (10वीं परीक्षा दिसंबर 2023) तथा प्रथम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (12वीं) जून 2023 एवं द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (12वीं) दिसंबर 2023,) 15 जून 2024 से प्रारंभ होकर 02 जुलाई 2024 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र अंतर्गत कुल तीन-तीन परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के प्रथम माध्यमिक 10वीं परीक्षा जून 2023 एवं द्वितीय माध्यमिक (10वीं) परीक्षा दिसंबर 2023 दरभंगा जिला के एमएआरएम बालिका उच्च विद्यालय लालबाग दरभंगा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरचक दरभंगा,कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय गंज छिपलिया दरभंगा के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक 12वीं परीक्षा जून 2023 एवं द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा दिसंबर 2023 दरभंगा जिला के एमएल एकेडमी लहेरियासराय दरभंगा,आर.एन.एम बालिका उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा,शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा को स्वच्छ, कदा चारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है । परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के अलावे कोई भी कागजात , इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी ।