नीट यूजी 2024 के परिणाम में हुए धांधली के मामले पर केंद्र सरकार संज्ञान लें – आरवाईए।
दरभंगा • एन टी ए द्वारा आयोजित नीट यूजी 2024 के परिणाम में हुए धांधली को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा(आर वाई ए) के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी तथा राज्य परिषद सदस्य राजू कर्ण ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि नीट यूजी 2024 का परिणाम बेहद हास्यास्पद और चौकाने वाला है।आगे उन्होंने कहा है कि क्या कारण है की 67 परीक्षार्थी को 1 रैंक मिला तथा 8 स्टूडेंट को एक ही परीक्षा केंद्र से 1 रैंक मिला। क्या सारे इंटेलीजेंट स्टूडेंट्स इसी साल नीट की परीक्षा दे रहे थे? या उन्हें प्रश्न और उत्तर पहले ही मिल गए थे।जब नीट के परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग रहती है तो उस परिस्थिति में 720 में से 718 ,719 मार्क्स आना असंभव है कैसे आ सकते हैं ??जबकि एक सही उत्तर के लिए 4मार्क्स दिए जाते हैं और गलत उत्तर के लिए 1 मार्क्स काटे जाते हैं । आगे फिर उन्होंने कहा है कि जब पूरा देश चुनाव के परिणाम में उलझा हुआ था तभी नीट का रिजल्ट इतनी जल्दी देना स्पष्ट मंशा थी धांधली करना,जिससे अमीर घर के बेटे को गवर्नमेंट कॉलेज मिले तथा मिडिल क्लास और गरीबों को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज लेने पर मजबूर किया जाएगा।विदित हो की एनटीए(NTA)के वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित करने की तिथि 16जून थी तो फिर 4जून को ही बिना किसी सूचना के क्यों प्रकाशित किया गया। अत: स्पष्ट है कि NEET परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। सरकार लाखों छात्र-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो कि बेहद चिंताजनक विषय है। हम सरकार और NTA से मांग करते है कि #NEET परीक्षा में हुई धांधली की अविलंब उच्च स्तरीय जांच कराएं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें और पेपर को रद्द करके पुन: शीघ्र परीक्षा आयोजित कराएं।