एनटीए, नीट यूजी परीक्षा की प्रक्रिया तथा परिणाम की हो शीघ्र जांच, दोषियों पर हो कठोरतम करवाई :- अभाविप
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए एनटीए प्रशासन का पुतला फूंका।
इस मौके पर उपस्थित प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने बताया कि नीट-यूजी की परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जॉंच होकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नीट परीक्षा में एक साथ इतनी संख्या में एक जैसे नंबर मिलना संदेह पैदा करता है।
जिला संयोजक वागीश झा ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों की आत्महत्या करने के मामले हुए हैं, यह अत्यंत दुखद है। इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए जिससे छात्रों में परीक्षा के आयोजन को लेकर भरोसे की स्थिति बने।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, विभाग संयोजक राहुल सिंह, जिला संयोजक वागीश झा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरिओम झा, विकाश झा, नवनीत रंजन, जिला एसएफडी संयोजक शशि भूषण यादव, सीएम कॉलेज मंत्री रौशन कुमार, शाश्वत स्नेहिल, रमन कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, सुंदरम ठाकुर, आकाश कुमार, सत्यम कुमार, विशाल यादव, राहुल माही, भास्कर, सोनू पासवान, रमन कुमार पटेल, नीरज ठाकुर, कुंदन यादव, सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।