जीडीएस यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मासिक बैठक प्रमंडलीय कार्यालय के कक्ष में डाक अधीक्षक संजेवा शरण सुमन.की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशासन पक्ष से डाक अधीक्षक संजेवा शरण सुमन, कार्यालय लेखा सहायक अशोक कुमार कर्ण ,यूनियन पक्ष से अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री राज किशोर सहनी, सहायक मंत्री मोहन झा ने भाग लिया। बैठक में यूनियन पक्ष ने जीडीएस कर्मियों का ज्वलंत 04 मुद्दा डाक अधीक्षक के समक्ष रखा और प्रशासन एवं यूनियन पक्ष के साथ चर्चा के क्रम में उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द जीडी एस कर्मियों की समस्याओं को समाधान करने की आश्वासन दिया गया। 01 जीडीएस कर्मियों को कार्य के आधार पर 04 से 5 घंटा का 2nd TRCA REVISION किया जाय।।02 साइकिल रख रखाव भत्ता के लिए
जीडीएस कर्मियों के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद भी प्रमंडलीय कार्यालय के द्वारा स्वीकृति नहीं किया गया है। उदाहरण स्वरूप शंकर आनंद,मोहन झा व अन्य कर्मी । 03 रिक्त पद पर जीडीएस कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर कार्य न देकर अतिरिक्त कार्यभार दिया जाता है। 04 टीआरसीए से कटौती की गई SECURITY BOND की राशि वापस करने के लिए जीडीएस कर्मियों के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद भी प्रमंडलीय कार्यालय के द्वारा नही किया गया है।उदाहरण स्वरूप राज किशोर सहनी, अगम प्रसाद व अन्य कर्मी ।