छोटाईपट्टी में नि:शुल्क ऑख जाँच शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया ऑखों का जाँच
सदर दरभंगा आज प्रखंड क्षेत्र के छोटाईपट्टी पंचायत सरकार भवन पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सारण के सहयोग से निःशुल्क ऑख जाँच शिविर का आयोजन किया गया था। जहां अस्पताल के कुशल नेत्र चिकित्सक हेमन्त कुंवर और उनके सहयोगी मनीलाल कुमार ने सैकड़ों मरीज का आंख प्रशिक्षण किया। वहीं उन्हें उचित दवा, चश्मा व इलाज का परामर्श दिया। प्रशिक्षण के दौरान कई दर्जन लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। जिन्हें सारण मस्तिचक स्थित अस्पताल में ले जाकर मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा। शिविर के आयोजक शरद कुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर में पंचायत के कोने-कोने से लोग आकर अपना आंख का जांच करवाए हैं। यह शिविर हर दो-तीन महीने पर लगता है। आंख जैसे महत्वपूर्ण शरीर के अंग को बचाना आज सबसे बड़ी चुनौती है। ग्रामीण क्षेत्र में लोग जागरूकता व पैसे के अभाव में आंख जैसे बहुमूल्य अंग को खो देते हैं। यह शिविर उन सभी लोगों के लिए वरदान है जो अपने आंखों का पैसे व समय के अभाव के कारण उचित इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। यह शिविर इसी प्रकार हर महीने दो महीने पर लगता रहेगा। शिविर में अस्पताल के तरफ से मुक्त दवा भी लोगों को दिया गया। मौके पर पंचायत के उप मुखिया बेचन सिंह, वार्ड सदस्य राजेश मंडल, अमीर सिंह, पवन सिंह, संतोष सिंह, सनद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।