मुख्यमंत्री के युवा कल्याणकारी कदमों का पूर्व विधान पार्षद ने किया स्वागत
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार द्वारा युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलने एवं नौकरी पाने से वंचित रहने वाले बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता यानी बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के निर्णय का जदयू के महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने स्वागत किया है। बुधवार को उन्होंने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य की नीतीश सरकार ने 92 हजार युवाओं को लक्ष्य कर मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना के तहत करीब सवा 16 करोड़ रुपए जारी कर यह साबित कर दिया है कि वह सूबे के युवाओं के भविष्य के प्रति कितना संवेदनशील हैं। प्रो चौधरी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को यह भत्ता मिलने से रोजगार की तलाश में महत्वपूर्ण आर्थिक मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही उनके लिए नौकरी का पिटारा भी खोलने जा रही है। इसके तहत अगले एक साल के भीतर 16 लाख से अधिक युवाओं को या तो सरकारी नौकरी मिलेगी या फिर रोजगार मिलेगा। एक साल के अंदर सरकार अलग-अलग विभागों में खाली पड़े करीब सवा पांच लाख पदों पर बहाली करने के साथ ही 11 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा अपने सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के लिए उठाए जा रहे कल्याणकारी ठोस कदम का स्वागत करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति हेतु आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता की स्थापना के लिए सख्त कानून बनाए जाने एवं इससे संबंधित प्रस्ताव विधानसभा के आगामी सत्र में लाए जाने के निर्देश का भी तहे दिल से स्वागत किया है।