श्रीमद फाउंडेशन पटना ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सिंह महिमा सिंह ने कहा कि अपने लक्ष्य पर जीवन को केंद्रित करना ही योग है। अर्जुन के आंख की पुतली पर तीर मारने की कथा के माध्यम से योग के महत्त्व को समझाया। हर दिन नया होता है। हर दिन हम अपने काम में मन लगाते हैं तो जीवन में आगे बढ़ते हैं।
वह आज योग दिवस पर सामाजिक संस्था श्रीमद फाउंडेशन पटना के मंच से मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को योग का महत्व बताया रही थी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और श्रीमद फाउंडेशन गान से हुई।
श्रीमद फाउंडेशन की सचिव डॉ. रीता सिंह ने बच्चों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने के लिए न्यासयोग का अभ्यास करवाया। न्यासयोग वाटिका का महत्त्व समझाया गया और एक वृक्ष के साथ दोस्ती बनाने का संकल्प दिलवाया गया। श्रीमद फाउंडेशन के द्वारा संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम की एक बड़ी योजना है। इसमें घर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर उसके साथ बच्चों को मेडिटेशन सिखाया जाता है।
तीसरे सत्र में अनुजा सिंहा एवं ऋचा के द्वारा क्ले आर्ट के माध्यम से बच्चों को कला पक्ष से जोड़ा। बच्चों ने पेन स्टेन्ट, शिवलिंग, विभिन्न पशु पक्षी की आकृति बनाना सीखा।
तनु, मोनिका, नन्दिनी, राधिका, विकास, संध्या, अदिति, मोना, शिवम, आर्यन्, नीतीश, शौर्या, शिवानी, दृष्टि, अभिषेक, शलोनी आदि बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
श्रीमद फाउंडेशन के सदस्य वैष्णवी, सतेन्द्र, रिंकू, पिंटू, अखिलेश आदि उपस्थित रहे।