मुचकुन्द दुबे के निधन पर माले जताया शोक
समान स्कूल शिक्षा प्रणाली की रिपोर्ट के लिए हमेशा किए जाएंगे याद
दरभंगा भाकपा-माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बिहार में समान स्कूल शिक्षा प्रणाली की रिपोर्ट तैयार करने वाली कमिटी के अध्यक्ष मुचकुन्द दुबे के निधन पर पार्टी की ओर से शोक जताया है।
मूल रूप से राजनयिक रहे श्री दुबे शिक्षा के क्षेत्र में अपने जनपक्षीय रूख के लिए हमेशा याद किए जायेंगे। 2006 में उन्हीं के नेतृत्व में बिहार में समान स्कूल शिक्षा प्रणाली आयोग का गठन हुआ था। आयोग ने बेहतरीन रिपोर्ट तैयार की थी। रिपोर्ट की अनुशंसा बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक बदलाव की आधारशिला रख सकती थी, लेकिन सरकार ने उस रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
सरकार के इस रवैये से मुचकुन्द दुबे काफी आहत हुए थे। तब भाकपा-माले और उसके जनसंगठनों के साथ मिलकर समान स्कूल प्रणाली आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए कई सेमिनार आयोजित हुए थे। मुचकुन्द दुबे भी उसमें शामिल हुए थे।
बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बुनियादी सुधार तबतक संभव नहीं है जबतक कि समान स्कूल प्रणाली आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया जाता. हम एक बार फिर नीतीश कुमार से आग्रह करते हैं कि दुबे आयोग की रिपोर्ट के आलोक में बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में आगे बढ़ें. यही मुचकुन्द दुबे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।