जनता दरबार में जिलाधिकारी दरभंगा ने ऑन द स्पॉट कई मामलों किया निष्पादन
परिवादियों के फरियाद को यथाशीघ्र समाधान का अधिकारियों को दिया निर्देश
दरभंगा आज जनता दरबार में जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित कर जिले भर से आए परिवादियों आराम से कुर्सी पर बैठा कर बड़े ही धैर्य के साथ उनकी समस्यायों को सुना_ समाधान किया एवं संबधित पदाधिकारीयों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शुक्रवार आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान आज 45 से अधिक परिवादी अपनी समस्या की समाधान के लिए आवेदन दिए ।
आज जनता दरबार में भूमि विवाद,राशन कार्ड अतिक्रमण प्रधानमंत्री आवास योजना राशन अनुकंपा संपर्क पथ आदि से संबंधित मामले छाए रहे ।
जिलाधिकारी ने न केवल परिवादियों की शिकायतों को सुना, बल्कि 18 शिकायतों के त्वरित निष्पादन किये तथा शेष आवेदनों को यथाशीघ्र समाधान करने के लिए उपस्थित अधिकारियों / मोबाइल के माध्यम से दिए महत्वपूर्ण निर्देश ।
कमला देवी मनीगाछी से राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दी, उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को तथाशीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कुशेश्वर स्थान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए आवेदन दिया गया । जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया की विशेष टीम बनाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच करें एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, , उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सिविलसर्जन ,कार्यपालक अभियंता, डीआरडीए निदेशक,,जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, आईटी प्रबंधक पूजा चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।