राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर क्लेम केश से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ हुई बैठक
दरभंगा जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक दावा वादों के निपटारे के लिए क्लेम केश से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक किया।
उन्होंने हर मामले पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि लोक अदालत के महत्व को समझें और तत्परता से क्लेम केश को निपटाने हेतु अपेक्षित कार्य करें।
दावा वादों के निपटारे का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा करने के लिए हर-संभव कदम उठाए।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि वाद से संबंधित बीमा कंपनी के अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर दावा वादों को निपटारे के लिए तैयार करें।
लोक अदालत पूर्व पक्षकारों के साथ प्रि-काउंसलिंग करना अत्यंत जरूरी है। अधिक से अधिक मामलों में प्रि-काउंसलिंग करायें।
उन्होंने अगले बैठक में समझौता योग्य दावा वादों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री रमाकांत, विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय श्री रविशंकर कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव आदि मौजूद थे।