Breaking News

गड्ढा खोद कर वृक्षारोपण का महत्व बताती जीविका डीपीएम ऋचा गार्गी

डीपीएम डाo ऋचा गार्गी के नेतृत्व में गड्ढा खोदो अभियान के तहत आज दरभंगा में जीविका दीदियों के द्वारा वृहत पैमाने पर पौधा लगाने हेतु गड्ढा खोदा गया। सामाजिक विकास प्रबंधक नरेश कुमार ने कहा जल-जीवन-हरियाली मिशन अंतर्गत “हरित जीविका हरित बिहार-5” के तहत इस वर्ष दरभंगा जिले में 3 लाख 24 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु ग्राम संगठन स्तर पर सूक्ष्म नियोजन तैयार किया गया है। पौधों के रखरखाव व वितरण हेतु ड्राप पॉइंट व कर्मियों की सूची भी तैयार कर ली गयी है।माइक्रो प्लान के अनुसार वन विभाग द्वारा पौधों की आपूर्ति जल्द की जायेगी। इसके मद्देनजर जीविका दीदियां आज बड़े पैमाने पर पौधारोपण हेतु गड्ढे का निर्माण कर रही हैं।

क़ृषि व जीविकोपार्जन प्रबंधक मनोरमा मिश्रा ने गड्ढा खोदो अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से 15 जून तक गड्ढा खोद कर मिट्टी को बाहर धूप लगने को छोड़ दिया जाता है जिससे पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों उसके अंडो व जड़ों में लगने वाले कीट, फंग्स आदि का खात्मा हो पाता है और पौधों कि उत्तर जीविता बढ़ पाती है। जिले कि धरा को अधिक हरा करने के जीविका दीदियों ने विशेष मुहिम चला रखी है।

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …