कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के केवटगामा पंचायत के ग्राम कचहरी में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
दरभंगा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड अंतर्गत केवटगामा पंचायत के ग्राम कचहरी पर किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता रंजन कुमार चौधरी ने कहा कि ने कहा कि बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम आपराधिक घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति एवं उनके परिवार को राहत एवं पुनर्वास के लिए बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पीड़ित को जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा की ओर से कानून द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि दिया जाता है।
इसके लिए संबंधित न्यायालय में अथवा सीधे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार को आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने 13 जुलाई 2024 को बिरौल न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी विस्तार से बताया।
प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने माननीय सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में दिनांक 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत की जानकारी दी। मौके पर पंचायत के मुखिया छेदी राय, सरपंच बबन दास, उप मुखिया सुरेश राम, पीएलवी रामबली राय, मो. फूलहसन, गंगा राय, रोशन कुमार राय, रामविलास साहु, बलराम मुखिया सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।