अभाविप के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस के पूर्व संध्या पर जुबली हॉल में छात्र संवाद सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
स्वामी विवेकानंद क्विज प्रतियोगिता में भाग लिए छात्रों को किया गया सम्मानित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा द्वारा अभाविप के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस के पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद क्विज प्रतियोगिता का समापन समारोह, छात्र संवाद एवं सम्मान समारोह जुबली हॉल, सभागार स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक रूप से कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो लक्ष्मी निवास पांडेय, लनामिवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो बिनोद कुमार ओझा,दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दरभंगा विभाग प्रचारक रविशंकर जी, युवा उद्यमी राहुल मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप,प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, विभाग प्रमुख प्रो. अमृत कुमार झा एवम विभाग संयोजक राहुल सिंह किया।
खेलो भारत के संयोजक सत्यम झा ने कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत से किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा की
शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिसे हम अपने जीवन भर में सीखते रहते हैं। विद्यार्थी जीवन में निरंतर एक प्रतिस्पर्धा रहती है उन्होंने छात्र जीवन के पंच लक्षण को विस्तार से बताया। आए दिन कोटा से आत्महत्या की खबर आती है छात्रों को अपने जिसमें रुचि हो उसे क्षेत्र में अच्छा करना चाहिए व्यक्तित्व उज्जवल ,स्वच्छ रहेगी तब ही समाज का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने कहा की मानसिक स्वास्थ हमको परिवार से प्राप्त होता है अतः हमको भारत की विश्व को देन *परिवार व्यवस्था* को बचा कर रखना होगा। हमे अपने धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए विश्वभर को दे सकने वाली भारत की धरोहर को जानना होगा जैसे योग आयुर्वेद संस्कृत परिवार व्यवस्था
मर्यादा पुरषोत्तम जैसे राम को विश्व भर में ले जाना होगा।
भारत को धर्म के सापेक्ष बनान होगा, विद्यार्थी परिषद के द्वारा किए जा रहे ऐसे सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रम के लिए उन्होंने साधुवाद दिया।
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा की विद्यार्थी परिषद के मूल मंत्र ज्ञान, शील, एकता को चरितार्थ करते हुए आज यह संगठन देश ही नहीं अपितु दुनिया का सबसे अग्रणी छात्र संगठन बना है। उन्होंने अपने छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद के विभिन्न कार्यों के बारे में जिक्र करते हुए कहा की धारा 370 को जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद ने सर्वप्रथम आंदोलन के रूप में पूरे देश में किया किया वह आज हम सभी नवीन कार्यकर्ता इसे देख रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रविशंकर जी ने छात्रों से संवाद करते हुए छात्र के दैनिक जीवन में होने वाले विभिन्न विषयों को बताया, साथ ही विद्यार्थी परिषद जैसे छात्र संगठन से छात्रों को जुड़ने एवं देश हित ,सामाज हित में बढ़ चढ़कर कार्य करने को प्रेरित किया।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने कहा की विद्यार्थी परिषद की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उसने देश को एक ऐसा छात्र संगठन प्रदान किया जो अनेक वर्षों की साधना में तपकर तैयार हुआ है।
युवा उद्यमी, पब्लिक स्कूल दरभंगा के निदेशक राहुल मिश्रा ने क्विज प्रतियोगिता पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी। विद्यार्थी परिषद के ऐसे सृजनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रशंसा की।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने कहा की शिक्षा जीवन के लिए, जीवन वतन के लिए विद्यार्थी परिषद इसी संकल्प को छात्रों के बीच प्रस्तुत करते हुए आज पूरे विश्व में आम छात्रों के बदौलत दुनिया का अग्रणी छात्र संगठन बना है।
प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि आज परिषद अमृत महोत्सव में अपने 75 वर्ष की अहरनीश यात्रा पूर्ण कर 76 वर्ष में प्रवेश कर चुका है। देश ही नही अपितु पूरे विश्व में आज विद्यार्थी परिषद से निकले लोगचाहे सामाजिक क्षेत्र को प्रशासनिक क्षेत्र हो हर जगह परिषद के कार्यकर्ता विद्यमान है।
कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा ने स्वामी विवेकानंद क्विज प्रतियोगिता में भाग लिए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की पूरे तन्मयता से इस परीक्षा में भाग लिए सभी छात्रों को आभार प्रकट किया एवं परीक्षा से लेकर परीक्षा परिणाम तक सभी छात्रों ने संगठन को पूरे मनोयोग से सहयोग किया इसके लिए भी आभार जताया।
विभाग प्रमुख प्रो अमृत कुमार झा ने कहा की परिषद से जुड़कर राष्ट्रहित की सेवा के लिए अपने-अपने क्षेत्र में ना की सिर्फ देश कि बॉर्डर पर सैनिक के रूप में देश की रक्षा कर सकते हैं
हम सब लोग पर्यावरण पानी आदि का बचाव कर भी देश की सेवा में अपना अहम भूमिका निभा सकते हैं ।
पिछले दिनों संपन्न हुए स्वामी विवेकानंद क्विज प्रतियोगिता में भाग लिए छात्रों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता के रूप में टैब पीजी विभाग के छात्र समरेश कुमार को दिया गया, द्वितीय पुरस्कार के विजेता के रूप में साइकिल एमएलएसएम कॉलेज के छात्र केशव मोहन ठाकुर को दिया गया , तृतीय पुरस्कार मोबाइल स्वामी विवेकानंद कॉलेज के छात्र दीपक कुमार को दिया गया इसके अलावा टॉप 50 छात्र को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल एवम प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सी.एम. कॉलेज उपाध्यक्ष मनोहर मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक राहुल सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास झा ,नवनीत चौधरी ,मनोज मिश्रा, जिला सह संयोजक रवि यादव, जिला संयोजक वागीश झा, खेलो भारत के जिला संयोजक सत्यम झा, जिला प्रमुख प्रो बिंदु चौहान, निलेश,युवराज, मनोहर मिश्र, राष्ट्रीय कला मंच के प्रदेश संयोजक रोशनी झा ,जिला कला मंच के संयोजक सुमेधा श्रीवास्तव ,नगर सह मंत्री नीली रानी मृत्यंजय चौधरी,सोनम कुमारी, शाश्वत स्नेहिल, नगर उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर, राहुल ,राजीव सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं एवं परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे