Breaking News

मंगलवार को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे सीएम साइंस कॉलेज के कर्मचारी 

मंगलवार को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे सीएम साइंस कॉलेज के कर्मचारी

सीएम साइंस कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आमसभा की बैठक राधेश्याम झा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नौ जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए कर्मचारियों के हित से जुड़ी चिरप्रतीक्षित मांगों के समर्थन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मुख्यालय पर महासंघ के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे।

मौके पर इकाई के प्रभारी सचिव डा रोहित कुमार झा ने प्रस्तावित मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें वेतन सत्यापन कोषांग, पटना द्वारा वेतन सत्यापन के लिए किए जा रहे मनमाने अग्रसारण पर अविलंब रोक लगाये जाने के साथ ही विश्वविद्यालय आदेश, विश्वविद्यालय परिनियम, न्यायादेश के आलोक में वेतन सत्यापन कोषांग के अग्रसारण में सुधार कराया जाये, अनुकंपा पर अविलंब बहाली, कर्मचारियों की प्रोन्नति प्रभार की स्थिति, चतुर्थ चरण के महाविद्यालय के कर्मियों के सप्तम वेतन के बकाए का भुगतान, डीए का भुगतान, 20 प्रतिशत बकाया सप्तम वेतन एवं अन्य पूर्व समर्पित मांग पत्र पर अब तक जिन मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ठोस पहल नहीं की है, इससे संबंधित मांगें शामिल हैं।

बैठक में शिवशंकर झा, उमेश कुमार ठाकुर, रोहित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, पवन कुमार ठाकुर, आकाश कुमार वर्मा, चेतकर झा, आदित्य नाथ झा, जितेंद्र राम, जितेंद्र महतो, लीला कुमारी, ज्योति कुमारी, अनुराधा कुमारी, जरीना खातून, चंद्र कांत चौधरी, सतीश कुमार, रमेश कुमार कामती, जयकांत कामती, राजेश कुमार सिंह, अनुपम शेखर सिंह, संतोष कुमार, मिसरी साह, युगेश्वर महतो, रामशंकर भंडारी, कुमार राजर्षि आदि उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …