Breaking News

दरभंगा news 24 लाइव  एन. एस. एस. व छात्र संघ सी.एम.विधि महाविद्यालय द्वरा वृक्षारोपण किया गया, इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ फैयाज अहमद कर रहे थे।

एन. एस. एस. व छात्र संघ सी.एम.विधि महाविद्यालय द्वरा वृक्षारोपण किया गया, इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ फैयाज अहमद कर रहे थे।
इस

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट ajit kumar singh

अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बदरे आलम खान ने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन कैंपस को ध्यान मे रखकर यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम महाविद्यालय में व्यापक पैमाने पर चलाया जा रहा है, आज आवश्यकता है पुनः समाज मे जन जागरूकता चलाकर पर्यावरण के महत्व को जन मानस तक पहुँचा कर जन चेतना को बढ़ाकर जन जागरण किया जाए क्योंकि बिना स्वच्छ पर्यावरण के हम स्वस्थ परिसर का कल्पना नही कर सकते , यह हमारा नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आज से ही पर्यावरण संरक्षण का शपथ ले।
वहीं इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष-कुणाल कुमार ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य से लगातार छात्र संघ महाविद्यालय परिसर के अंदर कार्य कर रही है, हमारे जीवन मे पर्यावरण का वही महत्व है जो हमारे शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमारे मस्तिष्क का है, विगत कुछ दशकों में जितना दोहन पर्यावरण का हुआ उतना किसी चीज का नही हुआ है , महाविद्यालय परिसर के अंदर छात्र संघ व एनएसएस क्लीन एंड ग्रीन परिसर पर काफी समय से कार्य कर रही है।
वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र संघ महासचिव सह केंद्रीय परिषद सदस्य ज्योत्स्ना आनंद ने कहा की पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से हम सभी को आवश्यकता है , वृक्षारोपण न केवल अपने महाविद्यालय परिसर में करें बल्कि बल्कि अपने आस पास भी पेड़ पौधे लगाए ताकि वातावरण स्वच्छ बना रहे।
वहीं इस अवसर पर प्रो. पी के नीरज, मो नुरुल्लाह खान, गुंजन कुमार, गगन कुमार, छात्र संघ उपाध्यक्ष पूजा गुप्ता, संयुक्त सचिव विकास कुमार, परिषद सदस्य अमित कुमार, राकेश कुमार कृष्णा कुमार, शुभम सिंह, अनुपम प्रिया, कौशल कुमार, शशांक शेखर, आभा कुमारी, आफरीन परवीन, अंजली कुमारी, चंदन कुमार, कल्पना कुमारी राधिका कुमारी मोहम्मद शाह आलम अतुल, संजय कुमार, पूजा , सुमन कुमारी, कुमार विकास कुमार सुनीती कुमारी गौरव कुमार चांदनी कुमारी नेहा रानी सुमन कुमारी,सहित दर्जनों छात्र छात्रा व कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …