Breaking News

• रिजल्ट में सुधार समेत 4 सूत्री मांग को लेकर एमएसयू ने विश्वविद्यालय में किया आंदोलन-  • सेमेस्टर 1 रिजल्ट में पेपर जमा किये गए छात्रों का 2 दिनों में रिजल्ट किया जाएगा सुधार  • 25 जुलाई तक पार्ट 3 रिजल्ट घोषित करने का मिला आश्वासन 

रिजल्ट में सुधार समेत 4 सूत्री मांग को लेकर एमएसयू ने विश्वविद्यालय में किया आंदोलन-

सेमेस्टर 1 रिजल्ट में पेपर जमा किये गए छात्रों का 2 दिनों में रिजल्ट किया जाएगा सुधार

 

25 जुलाई तक पार्ट 3 रिजल्ट घोषित करने का मिला आश्वासन

सत्र 2024 से छात्र-संघ चुनाव शुरू कराने के लिए संगठन कर रहा हैं प्रयास

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में सेमेस्टर 1 रिजल्ट में हुई गरबरी तथा छात्र हित संबंधित अन्य मांग को लेकर आंदोलन किया गया आंदोलन की जानकारी देते हुए एमएसयू के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना व अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कहा की जब भी विश्वविद्यालय के द्वारा रिजल्ट जारी किया जा रहा है उसमें काफी अनियमित पाया जा रहा हैं! छात्र तो परीक्षा देते हैं लेकिन जब छात्रों का रिजल्ट आता है तो उसमें उन्हें एब्सेंट कर रिजल्ट प्रोमोटेड कर दिया जा रहा हैं छात्रों को कम नंबर दिया जा रहा हैं कई छात्रों को एक विषय में प्रोमोटेड कर रिजल्ट ख़राब कर दिया गया हैं यह आज की बात नहीं हैं यह सीलसिला पिछले 4 सालो से विश्वविद्यालय में जारी हैं जिसका एक मात्र कारण विश्वविद्यालय में बैठा अयोग्य डाटा सेंटर हैं जिस पर किसी तरह का कारवाई विश्वविद्यालय प्रशासम के द्वारा नहीं किया जा रहा हैं जिसका खामियाजा आम छात्रों को भुगतना पर रहा हैं छात्रों को कहा जाता हैं मेमो फोटो कॉपी लगाकर जमा करें जिसके बाद छात्रों से कई बार जमा करवाने के बाबजूद रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाता हैं गलती कॉलेज और विश्वविद्यालय करें और परेशान छात्रों को किया जाए यह कतई अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा!जिसके खिलाफ गुरुवार को सेकरों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय पहुंच कर कुलपति कार्यालय के आगे में बैठकर आंदोलन करने लगे इस बीच सभी विभाग को बंद कर दिया गया आंदोलन में शामिल छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया बारी-बारी से एमएसयू के छात्र नेता आदित्य मिश्रा कृष्ण मोहन झा अभिषेक झा गौतम झा संदीप सिंह तुलसी कुमारी पिंटू कुमार कुंदन भारती अमरेश कश्यप अंकित कुमार आदि ने आंदोलन सभा को संबोधित किया इस बिच परीक्षा नियंत्रक 1 व 2 डीआर 1 कई बार वार्ता के लिए पहुंचें लेकिन वार्ता विफल रहा आंदोलनकारी छात्र का मांग था की एब्सेंट सभी छात्रों का रिजल्ट सुधार किया जाए! 1 विषय में प्रोमोटेड छात्रों को पास किया जाए!पार्ट 3 का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाए!साथ ही सत्र 2024 से छात्र-संघ चुनाव का घोषणा किया जाए!आंदोलन के 3-4 घंटे के बाद पुनः वार्ता किया गया जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया की आंदोलन में शामिल सभी छात्रों का रिजल्ट 13 जुलाई के शाम तक अपडेट कर दिया जाएगा प्रोमोटेड छात्रों का 80 प्रतिशत तक रिजल्ट सुधार 2 दिनों में कर दिया जाएगा 25 जुलाई तक किसी भी सूरत में पार्ट 3 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा और सत्र 2024 से छात्र संघ चुनाव के लिये डीएसडब्लू द्वारा राज भवन को पत्राचार कर नये सत्र में नामांकन के बाद चुनाव कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा जिसके बाद आंदोलन को तत्काल के लिए समाप्त करने का घोषणा एमएसयू के द्वारा किया गया कहा अगर 2-3 दिनों में मांगो पर किसी तरह का करवाई नहीं होता हैं तो आगे और भी उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा कहा संगठन अपने सभी मांगो को लेकर गंभीर हैं और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को रखने का काम कर रहा है विश्वविद्यालय में लगातार कई बार आंदोलन करके हमने बात मनवाने की कोशिश की है लेकिन हर बार विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा है जिससे हम अपने आंदोलन को अब उग्र रूप देने का काम कर रहे हैं अगर सभी मांगों पर कार्रवाई नहीं होता हैं तो संगठन आगे विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का काम करेगा और चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करने का काम करेगा जिसकी जवाबदेहि विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी इस आंदोलन में रजत रंजन,सूरज ठाकुर,प्रतिक सत्संगी,अंकित कुमार,किशन कुमार,गौतम झा,रवि रंजन,लड्डू चौपाल,मो अमिरुल,विकाश,हरिओम,मो समसिर,प्रियांशु,हिना,सोनू ,ममता कुमारी,पंकज,अजय,मनोज,बिट्टू,सरोज,लक्ष्मण झा, ऋषिकेश झा,विष्णु अम्बेडकर,देव नारायण,अविनाश,मनीष,विक्रम,कन्हैया,दीपा,सादिया,मंजू,छोटी,प्रियंका,रंजना,अमृता,पूजा,नंदनी मोनी,अनुरिया,माला,नूरशुमा खातून,नाज़िया फिरदोस समेत सेकरों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …