रेलवे में खाली पड़े पदों पर अभिलंब बहाली करे सरकार!
रेलवे द्वारा जनसुविधाओं को कम किए जाने का फैसला तत्काल वापस हो!
आरवाईए के राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध के तहत दरभंगा में युवाओ ने निकाला प्रतिरोध मार्च दरभंगा स्टेशन मास्टर के द्वारा रेल मंत्री को सौप मांग पत्र
दरभंगा रेलवे द्वारा जनसुविधाओं को कम किए जाने के फैसले को वापस लिए जाने,रेलवे में खाली पदों पर बहाली निकाले जाने सहित 4 सूत्री मांगो को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत दरभंगा में आरवाईए जिला कमिटी ने प्रतिरोध मार्च निकाल दरभंगा स्टेशन पर प्रदर्शन किया और आंदोलन के माध्यम से मांग पत्र स्टेशन मास्टर मनोज कुमार के द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को दिया गया।प्रतिरोध मार्च कामरेड भोगेंद्र झा चौक(आयकर चौक) से रेडियो स्टेशन, एमएलएसएम कॉलेज होते हुए दरभंगा स्टेशन पहुंचा जिसका नेतृत्व आरवाईए नेत्री ओणम सिंह व रेलवे परीक्षा अभ्यर्थी दीपक कुमार ने किया।
दरभंगा स्टेशन पर प्रतिरोध मार्च के उपरांत प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता रमेश कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए के बिहार राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा की आज 10 जुलाई को देश के विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आरवाईए के नेतृत्व में लाखों नौजवान प्रदर्शन कर रहे है।प्रदर्शन के माध्यम से देश के नौजवान बहुत ही जायज और जरूरी मांगो को सरकार के समक्ष रख रहे है।उन्होंने कहा की रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है।रेलवे स्टेशन,ट्रेन,प्लेटफार्म,रूठ बेचे जा रहे है। रेलवे स्टेशन, ट्रेन, प्लेटफॉर्म के निजीकरण के फैसले को वापस लिया जाना चाहिए।रेलवे गांवों, छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने का सबसे प्रमुख माध्यम है। प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी और बीमार लोग इलाज के सिलसिले में सबसे अधिक रेलवे का इस्तेमाल करते हैं। सरकार लगातार रेलवे के टिकट को महंगा और जनरल और नॉन एसी स्लीपर डिब्बों को कम कर रही है। जिसकी वजह से प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी व बीमार लोग भेड़ बकरियों की तरह, शौचालय तक में खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर हैं। यह ना सिर्फ अमानवीय है बल्कि संविधान प्रदत्त मानवीय गरिमा के साथ जीने के अधिकार का भी उल्लंघन है। इसलिए जनरल डब्बों की संख्या बढ़ाई जाए, लंबी दूरी के सभी सवारियों को न्यूनतम सीट की गारंटी की जाए अन्यथा आज पूरे देश में युवा सिर्फ अल्टीमेटम दे रही है यदि सरकार इसपर पहल नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में सांसद भवन का भी घेराव किया जाएगा।.
आरवाईए नेत्री ओणम सिंह ने कहा की भारतीय रेल में कम लिए गए जनसुविधाओं को पुनः बहाल किया जाय। वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक अशक्त नागरिकों को टिकट में छूट पुनः बहाल हो। सवारी रेलगाड़ियों के किराए को कम किया जाय।
अभ्यर्थी दीपक कुमार व रमेश कुमार ने कहा की रेलवे में बढ़ रही दुर्घटनाएं रेलवे के सफर को मौत का सफर बना रही है। सुरक्षा मानकों को बहाल किया जाए। स्टाफ की कमी, ओवरवर्क्ड स्टाफ भी रेलवे दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है, इसलिए रिक्त पड़े सभी पदों पर अविलंब बहाली की जाए।
प्रदर्शन में आइसा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार,जिला सचिव मयंक कुमार यादव,जिला अध्यक्ष शम्स तबरेज,पूर्व राज्य सह सचिव प्रिंस राज,आरवाईए सदर प्रखंड के नेता मिथिलेश पासवान,अभिषेक मांझी,हायाघाट के नेता अमरजीत पासवान,केशव माधव,शहर के नेता दिलीप कुमार,अरविंद कुमार राम,संतोष रजक,नवल किशोर,हरे प्रकाश सहित कई युवा उपस्थित थे।