Breaking News

जिलाधिकारी के जनता दरबार में परिवादियों के फरियाद को सुना,समाधान हेतु अधिकारियों को दिया निर्देश। 

जिलाधिकारी के जनता दरबार में परिवादियों के फरियाद को सुना,समाधान हेतु अधिकारियों को दिया निर्देश।

 

दरभंगा   जनता दरबार में जिलाधिकारी  राजीव रौशन के निर्देशानुसार उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित  जिले भर से आए परिवादियों से अपर समाहर्ता विभागीय जाँच कुमार प्रशांत ने समस्यायों को सुना-समाधान किया एवं संबधित पदाधिकारीयों को त्वरित निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।

अपर समाहर्ता ने परिवादियों की शिकायतों को सुना, एवं कई शिकायतों के त्वरित निष्पादन किये तथा शेष आवेदनों को यथाशीघ्र समाधान करने के लिए उपस्थित अधिकारियों / मोबाइल के माध्यम से निर्देश दिया ।

आज जनता दरबार में लगभग 15 से अधिक आवेदन आए जिसमें कई समस्याओं का निष्पादन कर दिया गया।

आज जिलाधिकारी जनता के दरबार में आज समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, गृह विभाग आदि के मामलों का निष्पादन किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के जनता दरबार में हनुमान नगर प्रखंड के एक परिवादी द्वारा बताया गया कि चतुर्थ एवं पंचम राज्य वित्त आयोग से संबंधित योजनाएं एवं क्रियान्वयन हेतु मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा राशि गबन कर लिया गया है।

अपर समाहर्ता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को परिवादी के शिकायतों के जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक पवन कुमार, आईटी प्रबंधक पूजा चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …