बिहार में बढ़ते अपराध और गिरते कानून व्यवस्था के खिलाफ 20 जुलाई को होगा प्रतिवाद मार्च
मार्च की सफलता को लेकर कल इंडिया गठबंधन की बैठक होगी
दरभंगा
बिहार में अपराध की बढती घटनाओ व गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ इण्डिया गठबंधन ने 20 जुलाई को जिला मुख्यालय पर राज्यस्तरीय प्रतिवाद की घोषणा को दरभंगा मे सफल बनाने मे इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता जुट गए है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर कल 19 जुलाई को राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओ की बैठक आयोजित की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया की वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की वीभत्स हत्या मे अभी तक मात्र एक गिरफ्तारी घटना का सम्पूर्ण उद्भेदन करने मे पुलिस की नाकामी जीता जागता उदाहरण है। और कई घटनाएं घटी है जो समाज की कलंकित करने वाला है और ससमय समस्या का हल निकालने मे विफलता पर घटित हुई है।
श्री यादव ने बताया की बैठक में राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा, सीपीएम जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ मंटू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीता राम चौधरी, वीआईपी जिला अध्यक्ष विनोद बंपर सहित कई नेता भाग लेंगे।