लोकतंत्र के मजबूती के लिए मतदाता जागरूकता अभियान आवश्यक-डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार कुंवर सिंह महाविद्यालय लहेरियासराय से दरभंगा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
जिसकी अध्यक्षता केंपस एम्बेसडर सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने कहा भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है ।यह दिवस प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य का नींव रखता है ।राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन के अवसर पर सभी स्वयंसेवकों छात्र-छात्राओं शिक्षक कर्मचारी को प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने शपथ दिलाए।
हम, भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा
अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे*
“लोकतंत्र हमसे,
वोट करें गर्व से”
केंपस एंबेसेडर सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा भारत देश के 65% आबादी युवाओं की है,इसीलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए ,जिस दिन देश का युवा जाग जाएगा ,उस दिन से देश जातिवाद, ऊंच-नीच ,सांप्रदायिक, भेदभाव खत्म हो जाएगा। यही कारण है कि महाविद्यालय प्रशासन 1 जनवरी 2020 को जिसका 18 वर्ष पूरा हो गया है उसेराष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की है।
कुंवर सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव रुदल गंज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ अरविंद श्रीवास्तव डॉक्टर संजीत कामत डॉक्टर अरुण कुमार सिंह डॉक्टर रामप्रीत दास डॉक्टर विनीत श्रीवास्तव के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं छात्र संघ के पदाधिकारी राज नारायण झा, रीना कुमारी, प्रतीक कुमार ,अंशु राज, राज कपूर, सिद्धार्थ झा, माधव चौधरी ,अमित कुमार राय ,विवेकानंद झा, चंद्र मोहन चौधरी, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, आशीष कुमार ,पायल कुमारी, डॉली कुमारी एवं छात्र नेता अमित कुमार झा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।