Breaking News

सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक। 

सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक।

 

दरभंगा  जिलाधिकारी  राजीव रौशन के निर्देशानुसार वन प्रमंडल पदाधिकारी, दरभंगा  भास्कर चंद्र भारती की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला आर्द्रभूमि समिति, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम खुले क्षेत्र में अपशिष्ट पदार्थों को फेंकने एवं जलाने, वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए आमजनों को जागरूक करने, पर्यावरण के प्रति छात्रों को जागरूक करने हेतु विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करना, आर्द्रभूमि का संरक्षण, एकल उपयोग प्लास्टिक के बदले वैकल्पिक साधनों का प्रयोग आदि के बिंदुओं पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि जिले में उपलब्ध सभी जल निकायों, झील, चौर, ताल, तलैया पोखर इत्यादि नाम से आर्द्रभूमि क्षेत्र की सूचनाओं जो भू-अभिलेख पर आधारित है तथा परती-भूमि पर है, का संकलन किया जाना है।

उन्होंने कहा कि एकल उपयोग प्लास्टिक के बदले वैकल्पिक साधनों यथा-कपड़े/ जूट, कागज , बायोडिग्रेडेबल इत्यादि के बने वस्तुओं जैसे कि थैले, कार्टून बक्से, पैकेजिंग के सामान आदि को अधिक से अधिक प्रयोग में लाएं।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …