अनियंत्रित गाड़ी की ठोकर से एक की मौत। परिजनों ने बदीया गांव सकरी रोड को किया घंटों जाम।
दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के बदिया गांव सकरी मुख्य सड़क जाने वाले बजरंगबली मंदिर के पास बुधवार को स्विफ्ट कार की ठोकर से कबीरचक पंचायत के गढ़िया गांव निवासी पवन पासवान के 26 वर्षीय पुत्र आंशु कुमार का इलाज के दौरान मृत्यु हो गया। वहीं गुरुवार को मृतक आंशु कुमार के लाश को लेकर गढ़िया एवं बदिया गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया। वहीं आंशु कुमार के चाचा राजीव पासवान ने कहा कि घर के सबसे होशियार लड़का था और बेवजह गाड़ी की ठोकर से उनकी मृत्यु हो गई जबकि वह रोड किनारे गाड़ी लगाकर अपने मित्रों से बात कर रहे थे और अचानक बेला की ओर से अनियंत्रित कार ने सभी लोगों को कुचलते हुए कार खुद पलटी मार दी। वहीं प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया जहां इलाज के दौरान मेरे भतीजा आंशु कुमार की मौत हो गई। जिसको लेकर जिला प्रसाशन से मुआवजा की मांग के लिए घंटे मुख सड़क को जाम किया। वहीं प्रशासन से मांग है कि घर में एक आंशु कुमार ही कमाने वाला लड़का था और उनके ही काम से पूरे परिवार का रोजी रोटी चल रहा था। उनकी मृत्यु होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ आ गया है। इसी लेकर जिला प्रशासन से 25 लाख रु मुआवजा एवं एक घर के सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर रोड जाम की गई है।