कुशेश्वर स्थान गोलमा के रहने वाले मृतक राजा के घर समाजसेवी त्रिभुवन कुमार व आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार पहुंचे।
मीडिया कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार राय ने कहा विगत दिन पूर्व बाढ़ के चपेट में कमला नदी के उपाधारा में नाव पलट जाने के कारण मृतक व आंदोलनकारी राजा कुमार के घर समाजसेवियों का टीम पहुंचा। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा यह घटना दुर्भाग्य और चिंता जनक है। जिस जगह पर घटना घटी उस जगह पर पुल बनाने के लिए कई बार आंदोलन प्रदर्शन किया गया उसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक अमन भूषण हजारी निवर्तमान सांसद प्रिंस राज व वर्तमान सांसद शाम्भवी चौधरी का जु तक नहीं रेगा हमारे पूरे टीम सम्पूर्ण कुशेश्वर स्थान के आम आवाम के लिए संघर्ष कर रहे हैं आज हमारे पूरे टीम प्रीत परिवार के दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं। साथ ही हम स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी व सांसद शाम्भवी चौधरी को सलाह देना चाहते हैं कि मानकता जिंदा है तो पीड़ित परिवार से मिलकर उनके दुःख दर्द का हिस्सा बने। और आप दोनों जनप्रतिनिधियों व बिहार सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मांग करते हैं गोलमा व गोलमा डीह के बीच पुल निर्माण कार्य करवाया जाए एवं पुल के ठीक निकट शहीद राजा कुमार का स्मारक बनाया जाए और राजा के आश्रित परिवार को 50 लाख का मुआबजा दिया जाय। वही आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने कहा यह जो दुर्घटना हुई है यह दुर्घटना नहीं बल्कि एक मर्डर है और यह मर्डर यहां के स्थानीय विधायक और सांसद के लापरवाही के वजह से हुआ है क्योंकि यहां पुल का मांग वर्षो से किया जा रहा था। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप यह दुर्घटना हुई है। अगर यहां पुल और सड़क बन गई रहती तो यह दुर्घटना हमें देखने को नहीं मिलता। अगर यहां की जनता अभी भी नहीं संभली और अपने हक कर अधिकार के प्रति जागरूक नहीं हुई तो यह तो बस एक शुरुआत है ऐसी घटनाएं हर एक साल होती रहेगी। वही स्थानीय मिथलेश राय ने कहा पुल को लेकर यहाँ से मुख्यमंत्री तक विभाग के सभी अधिकारियों तक आवेदन किये हुए हैं लेकिन गूंगी बहरी सरकार में कोई सुनने बाले नही है। पीड़ित परिवार में राजा के पिता ने कहा मेरे पुत्र का आत्मा का शांति तभी मिलेगा जब गोलमा व गोलमा डीह के बीच पुल बन जायेगा वही मृतक राजा कुमार का भाई ने कहा मेरे भाई सभी नेताओं व पत्रकार लोगो से जुड़ा हुआ था लेकिन जव निधन हुआ तो स्थानीय मुखिया से लेकर कोई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों देखने तक नही आया है बिहार में एक मौत का दाम 4 लाख है।
विकाश कुमार राजपाल कुमार मिथलेश कुमार दिलीप राय संदीप कुमार अशोक कुमार सीताराम राय राम कुमार राय प्रेम जीत राय ताराकांत राय रामबाबू राय ऋषि कुमार पासवान अनिल कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।