Breaking News

भाकपा(माले) के प्रथम महा सचिव का 52 वा शहादत दिवस मनाया गया। 

 

भाकपा(माले) के प्रथम महा सचिव का 52 वा शहादत दिवस मनाया गया।

 

*माले ने शुरू किया हक दो वादा निभाओ अभियान की शुरुआत।

 

दरभंगा

 

भाकपा(माले) के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार की 52वा शहादत दिवस व भाकपा(माले) का 50 वा स्थापना दिवस समारोह आज से तीन दिनों तक पूरा जिला में धूम धाम से मनाया जायेगा। कॉमरेड चारु मजूमदार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

 

इस अवसर पर बहादुरपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने पार्टी पुनर्गठन के 50 वी वर्षगाठ पर कॉरपोरेट घरानों को छूट और मजदूर किसानों के बजट में कटौती करने वाली मोदी सरकार के खिलाफ जमीन पर आवाज बुलंद करने में शाखा को सक्रिय व जिम्मेदार बनाने में पार्टी को तैयार करना होगा। कॉमरेड चारु मजूमदार ने अंतिम संदेश दिया कि पार्टी को जिंदा रखना और जनता का स्वार्थ ही पार्टी का स्वार्थ बनाना है। शहादत दिवस पर देश व्यापी स्वरूप ग्रहण करने वाली पार्टी को डबल इंजन सरकार को घोषणा पूरा करना होगा और गरीबों को वास भूमि,पक्का मकान, 2 लाख रुपए देने की वादा निभाना होगा। राज्यव्यापी अभियान हक दो वादा निभाओ को सफल बनाने में पार्टी सदस्यों की बैठक कर आम जनता का बैठक करना है और 60-70 हजार रूपए का आय प्रमाण पत्र अधिकारी सर्वे सूची में जारी नाम वाले को जारी करें वरना विराट गरीबों का आंदोलन होगा।

 

वही पार्टी सदस्यों-समर्थकों के को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा भाजपा-जेडीयू की सरकार गरीबो के मुद्दा की अनदेखी कर रही हैं।राज्य को गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकलने के लिए गरीबों के वास-आवास, जमीन मजदूरी, पानी, बिजली, पेंसन आदि सवालों का हक जरूरी हैं।भाकपा माले दलित गरीबों का विराट आंदोलन राज्यभर में तेज करेंगी और लड़कर अपना हक अधिकार लेगी।

 

आज जिला कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने झंडोतोलन कर सांगठनिक सुदृढ़ीकरण अभियान में २८-३१जुलाई तक शाखा बैठक जारी रहेगा । जिला कार्यालय में कॉमरेड गंगा मंडल,शनिचर पासवान, कामेश्वर पासवान,साधना शर्मा शामिल हुई।जिले में हनुमानगर प्रखंड सचिव पप्पू पासवान,बहादुरपुर प्रखंड सचिव विनोद सिंह,नंदलाल ठाकुर, हरि पासवान,प्रवीण यादव बहेरी प्रखंड प्रभारी अभिषेक कुमार,हायाघाट विश्वनाथ पासवान , सदर एरिया सचिव अशोक पासवान,शनिचरी देवी, मनीगछी शत्रुघ्न पंडित , शहर कार्यकारी सचिव विनोद, वेनीपुर संजीव ठाकुर,बिरौल वैद्यनाथ यादव,राम किशन साह, गौराबोराम मनोज यादव,जाले सचिव ललन पासवान,सिंहवारा सुरेंद्र पासवान, देवेंद्र कुमार ने अभियान शुरू किया जो ३१जुलाई तक शाखा बैठक जारी रहेगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …