श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में पत्रकार हित में लिए गए कई निर्णय
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का सम्मेलन नवम्बर में
दरभंगा : जिले में साठ वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को बिहार पत्रकार पेंशन योजना का लाभ मिले,इस को लेकर प्रयास तेज करेगी बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन. उक्त निर्णय यूनियन के लालबाग स्थित लक्ष्मीश्वर लाइब्रेरी में आयोजित बैठक में लिया गया.यूनियन के जिला अध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में छठवा प्लेनरी सेशन ( जिला सम्मेलन) नवम्बर माह में आयोजित करने के साथ ही सदस्यता नवीकरण 24 -26 हेतु अगस्त प्रथम सप्ताह से आरम्भ करने पर विचार किया गया.बैठक में यूनियन के इतिहास को समेटने के दृस्टि से स्मारिका प्रकाशन पर भी बल दिया गया जिसके प्रभारी शशि भूषण चौधरी को बनाया गया. बैठक में हरियाणा के पंचकूला में 2 से 4 अगस्त 24 को आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति के बैठक में प्रतिनिधि को भेजने का निर्णय लिया गया.बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग किया गया कि पत्रकार बीमा योजना के लाभार्थी के सूची के साथ ही पॉलिसी नम्बर भी जारी करें,जिससे लाभार्थी समय रहते इलाज करा सके उन्हें प्रतीक्षा ना करना पड़े.
बैठक में शशि मोहन भारद्वाज,संजीव कुमार,प्रवीण कुमार चौधरी,शशि भूषण चौधरी,दीपक कुमार झा,मनोज कुमार,प्रमोद नायक भारती आदि ने विचार रखा.