बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा(माले) का धरना आयोजित।
हायाघाट थाना कांड संख्या 77/24 का उद्भेदन कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करे प्रशासन : पप्पू पासवान
दरभंगा बिहार में बढ़ते अपराध, हायाघाट थाना कांड संख्या 77/24 का उद्भेदन करतें हुए सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी, विशनपुर थाना क्षेत्र के नरदर गांव में बसे गरीब परिवार को प्रशासनिक सुरक्षा देने सहित अन्य मांग को लेकर भाकपा(माले) हनुमाननगर प्रखंड कमिटी के बैनर तले आज दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना सभा के अध्यक्षता पूनम देवी और कुशेश्वर राम ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर धरना सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) हनुमाननगर प्रखंड सचिव पप्पू पासवान ने कहा की डबल इंजन की सरकार में आज बिहार सहित दरभंगा जिला में अपराध की घटना में बढ़ोतरी हुई है। अपराध बेलगाम हो गया है। जिला मुख्यालय के नाक के नीचे गोढारी गांव में एक पुत्र द्वारा पिता का हत्या कर दिया गया लेकिन आज भी घटना में शामिल अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
श्री पासवान ने कहा की आज घटना के कई महीना बीतने के बाद भी दरभंगा पुलिस उक्त घटना का उद्भेदन नही कर पाया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है की हायाघाट थाना कांड संख्या 77/24 में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी व कांड का उद्भेदन करने की मांग की है। उन्होंने कहां की आज शांतिपूर्ण धरना दिया गया। अगर कांड का उद्भेदन और सभी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नही होती है तो भाकपा(माले) आंदोलन को और तेज करेगी।
इस अवसर पर जिला स्थाई समिति सदस्य विनोद सिंह, जिला कार्यालय सचिव अवधेश सिंह,भाग्यनारायण सहनी, कमलेश राय, किशोरी राय, पिंकी देवी, रंगीला देवी, सुधा देवी, प्रमिला देवी, पूनम देवी, राम नाथ राय, ममता देवी, राम बाबू राय सहित कई लोग शामिल थे।
इस अवसर पर सदर डीएसपी से सफल वार्ता हुई।