Breaking News

 नेपाल से दिल्ली तस्करी कर ले जाए जा रहे 4 बच्चों को करवाया गया मुक्त , एक मानव तस्कर गिरफ्तार 

नेपाल से दिल्ली तस्करी कर ले जाए जा रहे 4 बच्चों को करवाया गया मुक्त , एक मानव तस्कर गिरफ्तार

 

सीतामढ़ी : जिला के बैरगनिया बीआईटी चेक पोस्ट पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20 वी वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के संयुक्त सहयोग से 4 बच्चों की तस्करी होने से बचाया है। एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निरक्षक सह समन्वयक प्रकाश चंद्र झा के नेतृत्व में टीम ने चार बच्चों को रेस्क्यू किया है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एएचटीयू के समन्वयक प्रकाश चंद्र झा के नेतृत्व में टीम में शामिल सहायक उप निरक्षक सह सदस्य एएचटीयू राजेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी रंजीत कुमार,बचपन बचाओ आंदोलन के अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने जब पूछताछ की तो पता चला कि बच्चों की तस्करी कर दिल्ली ले जाया जा रहा है.मामले में आरोपी के बड़े भाई का दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में कपड़ा फैक्ट्री है। आरोपी ने सस्ते श्रम की मांग को पूरा करने के लिए नेपाल के रौतहट जिला के इन चार नाबालिग बच्चों को अपने साथ दिल्ली जाने के लिए प्रेरित किया, और दैनिक 12 घंटे मजदूरी के बदले तीन हजार रूपए मासिक वेतन का वादा किया। आरोपी ने 12 से 14 वर्ष उम्र के इन बच्चों को उनके गांव से तस्करी की और मोतिहारी जिला के ढाका बस से आनंद विहार, दिल्ली के लिए बस में चढ़ने के लिए नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया बीआईटी चेक पोस्ट पर सीमा पार किया । जिसके उपरांत टीम ने सफलतापूर्वक बच्चो को मुक्त करवाया एवं आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया । रेस्क्यू किए गए सभी बच्चे नेपाल के रोतहट जिला के रहने वाले हैं जबकि तस्कर भी नेपाल का रहने वाला है. मुक्त करवाए गए बच्चों को सीडब्ल्यूसी के आदेश से बाल गृह में आवासित करवाया गया है एवं नियमानुसार कानूनी कार्रवाई हेतु आरोपी को बैरगनिया थाने को सुपुर्द किया गया है , मामले में बैरगनिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के द्वारा एसएसबी के आवेदन पर आरोपी युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …