जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सचिव ने उपकारा बेनीपुर का किया निरीक्षण
दरभंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सचिव रंजन देव ने उपकारा बेनीपुर का निरीक्षण कर कैदियों का हालचाल जाना।
उन्होंने महिला बंदियों एवं उनके साथ रहने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। तरुण वार्ड में कैदियों से मिलकर उनके उम्र के संबंध में पूछताछ किया। उन्होंने बारी-बारी से सभी वार्डों का बारिकी से निरीक्षण किया।
सचिव देव ने जेल विजिटिंग अधिवक्ताओं से कहा कि सभी जरुरतमंद बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा मिलना है। इसके लिए बराबर बंदियों से मिलते रहें।
उन्होंने उपकारा में बंदियों की सहायता के लिए संचालित जेल लिगल एड क्लिनिक का भी निरीक्षण किया। जेल लीगल एड क्लिनिक पर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश देते हुए जेल अधीक्षक से कहा कि सूचना पट्ट पर क्लिनिक खुलने एवं बंद होने का समय,प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता व पीएलवी का नाम एवं उनके मौजूद रहने का समय एवं विधिक सेवा प्राप्त करने के तरीकों आदि को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें,जेल में 218 पुरुष व 08 महिला बंदी संसिमित है।
मौके पर उपकारा अधीक्षक स्नेहलता,जेल विजिटिंग अधिवक्ता विनय कुमार झा व राजनाथ यादव,जेलर रत्नेश कुमार राय,सहायक कुमार गौरव,मुन्ना दास,पीएलवी नीतीश कुमार राम आदि मौजूद थे।