डॉक्टर बी• एन• मिश्रा के निधन पर शोक सभा
उत्तरी बिहार उद्यान समिति की ओर से अपने वरीय संरक्षक एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर बैकुंठ नाथ मिश्रा के असामयिक निधन पर उद्यान समिति की ओर से शोक सभा माउंट समर कान्वेंट स्कूल में आयोजित की गई जिसमें समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। उक्त अवसर पर शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए समिति की अध्यक्षा डॉ• लता खेतान ने कहा कि हम लोग विगत 31 वर्षों से पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करते रहे हैं जिसमें डॉक्टर साहब की सहभागिता हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रही है। समिति के प्रधान सचिव राघवेंद्र कुमार ने कहा कि जब भी हमें आवश्यकता होती थी हम लोग डॉक्टर साहब से गार्जियन के रूप में राय विचार लेते रहे। सभी सदस्यों ने 1 मिनट के लिए मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और यह निर्णय किया गया की संस्था की ओर से एक शोक संदेश पत्र उनके परिवार को समर्पित किया जाए। इसी आलोक में संस्था के संरक्षक द्वय बिनोद कुमार पंसारी, डॉक्टर रामबाबू खेतान एवं महासचिव राघवेंद्र कुमार डॉक्टर मिश्रा के निवास स्थान पर पहुंचे । बिनोद कुमार पंसारी ने डॉक्टर मिश्रा के पुत्र डॉ• संजीव कुमार मिश्रा को एक शोक संवेदना पत्र समर्पित किया। उक्त अवसर पर डॉ• खेतान ने कहा की डॉक्टर साहब का हमारे बीच से चले जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। हम सभी मर्माहत हैं, हम लोग हमेशा आपके साथ हैं, जब भी हमारी आवश्यकता होगी हम मौजूद रहेंगे।