बहेड़ा मनिगाछी अलीनगर सकतपुर में लगातार चोरी पर एकबारगी ब्रेक 7 अपराधी धाराएं भारी मात्रा में कैश और जेवर बरामद
बेनीपुर में बीते दिन बहेरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को बहेड़ा थाना पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस को जानकारी देते हुए एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बहेड़ा मनीगाछी सकतपुर थाना अंतर्गत चूड़ी की लगातार घटना हो रही थी जिसका सफल उद्वेदन के लिए अनुमंडल स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
उन्होंने बताया कि टीम की ओर से तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर घटना करने वाले चोर गिरोह का उद्वेदन किया गया है। जिसमें 7 अपराध कमी की गिरफ्तारी की गई है। उपरोक्त अपराध कमी के निशान देही पर चोरी किए गए नगद व जेवरात की बरामद की गई है। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के द्वारा चोरी किए गए जेवरात को जिस सोनार के पास बेचा जाता था उनको भी गिरफ्तार किया गया है। चोरी की घटनाओं का सफल उद्वेदन करते हुए 8 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराध कमी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर कादिराबाद के शिव शंकर सहनी उर्फ झगड़ु , शंभू शाह , रवि कुमार , भोला कुमार , मुकेश कुमार , संजय कुमार , लाल साह , एवं रोहित कुमार है। इनमें शंभू साह , शिव शंकर सहनी एवं रोहित कुमार सहनी का आपराधिक इतिहास भी है। उन्होंने बताया कि चोरी का नगद 61 हजार रूपये , सोने की अंगूठी , 01 कान की बाली , एक जोड़ा नोपजीन , 1 टॉप्स , 1 जोड़ा चांदी की बाली , 1 जोड़ा चांदी का पायल , 04 जोड़ा टाइटन घड़ी , ताला तोड़ने का लोहे का बना औजार एवं घटना में प्रयुक्त एक टेंपो एवं दो बाइक बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में आंचल पुलिस निरीक्षक राजकुमार मंडल बहेरा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी , जिला तकनीकी इकाई प्रभारी अमित कुमार मनिगाछी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार , अलीपुर थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा , सकतपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार , साई रंजीत कुमार बसंत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी साथ थे।