Breaking News

14 अगस्त (बुधवार) को संयुक्त श्रम भवन में होगा जॉब कैम्प का आयोजन 

14 अगस्त (बुधवार) को संयुक्त श्रम भवन में होगा जॉब कैम्प का आयोजन

दरभंगा  सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा  ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 14 अगस्त 2024 (बुधवार) को रामनगर आई.टी.आई के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में  SHILPAN STEELCAST PVT LTD.  द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में  Fettling Operator, Visual & Guaging Inspector, CNC Operator, VMC Operator, Deburring Operator, Wax Injection Operator, Wax Assembly Operator, Wax Patter Repairing Operator, Trainee इंजीनियर के लिए 605 पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष (पदानुसार) निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा आई.टी.आई (सभी ट्रेड), डिप्लोमा (मैकेनिकल) उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 15,140/- रुपये से 20,000/- रुपये प्रतिमाह के अलावे मुफ्त आवास, भोजन, परिवहन, बोनस, पी.एफ, मेडिकल इत्यादि दिया जाएगा।

नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को  राजकोट, गुजरात  में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ में अवश्य लाएंगे।  उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …