Breaking News

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा ने एनसीसी 8 बटालियन के जवानों को न केवल राखी बांधी बल्कि सैनिकों को मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना भी की।

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा ने एनसीसी 8 बटालियन के जवानों को न केवल राखी बांधी बल्कि सैनिकों को मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना भी की। इस अवसर पर शाखा बहनों ने कहा कि सैनिक और एनसीसी के जवान हमारी सुरक्षा की नींव है, उन्हें राखी बांधकर हम उनके प्रति अपना स्नेह और सम्मान व्यक्त करते हैं।हमारे लिए सैनिक भाई न केवल हमारे देश के रक्षक हैं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा भी है। उन्हें राखी बांधना हमारे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम की संयोजिका प्रीति अग्रवाल और चंचल केडिया ने कहा कि हम चाहते हैं हमारे सैनिक भाई यह महसूस करें कि हम उनके साथ हैं, उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे।इस भावुक अवसर पर एन सीसी 8 बटालियन के कर्नल राजेंद्र रावत ने कहा कि यह हमारे लिए एक अनमोल अनुभव है, बहनों द्वारा राखी बांधने से ऐसा महसूस होता है कि हम अपने परिवार से दूर नहीं है। यह परिवार और सम्मान हमें देश की सेवा में और भी समर्पित करता है। राखी बंधवाने के बाद जवानों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखाई दी, उन्होंने भी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह दिन उनके जीवन का एक यादगार दिन बन गया है।राखी बंधवा कर हमें अपने परिवार और समाज के करीब होने का एहसास हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नीलम बजाज ,सचिव पिंकी गुप्ता ,कोषाध्यक्ष कविता टिबरेवाल, नीलम पंसारी,मधु सरावगी , सुलोचना केडिया ,उमा पंसारी, वैजयंती खेरिया, बबीता बोहरा ,वंदना बोहरा, मंजू बोहरा, अनीता बोहरा, आशा चौधरी,मधु चौधरी,नीलम जैन, रंजना खेड़िया,उर्मिला सुरेका, नेहा लोहारूका,मनीषा पंसारी ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में सहयोग किया।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …